अकीदत के साथ मनाया गया हज़रत ख्वाजा हबीब अली शाह का उर्स मुबारक

Fri 24-Jan-2025,08:38 PM IST -07:00
Beach Activities

अथर शेख ( वर्धा )

वर्धा: कब्रिस्तान के पास मौजूद हज़रत ख्वाजा हबीब अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का 37 वा उर्स मुबारक बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान जायरीनों ने मजार ए अकदस पर चादर और गुलपोशी कर दुआ-ए-खैर मांगी। फातिहा के बाद तबर्रुक और लंगर को तकसीम किया गया ।रात नौ बजे फूलों की चादर और उसके बाद शमा महफिल का आयोजन किया गया ।